ग्राम पंचायत गोप के दरवाजा मोहल्ले के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन
दमुआ।
दमुआ क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत गोप के वार्ड क्रमांक 04 दरवाजा मोहल्ले के ग्रामीणों ने विद्युत कनेक्शन के नाम पर वसूली किए जाने और आज तक कनेक्शन न मिलने को लेकर नाराजगी जताई है। इसी संबंध में ग्रामीणों ने 11 जुलाई को दमुआ स्थित विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बिजली कनेक्शन के लिए प्रति व्यक्ति 2200 रुपये की राशि एक निजी व्यक्ति द्वारा ली गई थी। बताया गया कि यह कार्य संपूर्ण सरकार योजना के तहत किया जाना था, लेकिन भुगतान के बावजूद न तो लाइन डाली गई और न ही अब तक किसी प्रकार का बिजली कनेक्शन दिया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बारिश के मौसम में बस्ती के लोग अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा के कार्यों में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने मांग की है कि या तो उन्हें तत्काल बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए या फिर उनसे ली गई राशि वापस की जाए।
ज्ञापन में मंगलाल, डम्बूलाल, सकरलाल, जैसलाल सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान दर्ज हैं। दर्जनों ग्रामीणों ने इस ज्ञापन में अपना समर्थन देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो वे मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

