छिंदवाड़ा/परासिया।
थाना परासिया पुलिस ने एक बार फिर तत्परता का परिचय देते हुए 24 घंटे के भीतर गुम हुई नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 जुलाई 2025 को परासिया थाने में एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 54/2025 (अपराध क्रमांक 216/2025 धारा 137(2) बीएनएस 2023) के तहत दर्ज की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए जिले के सभी थानों को सूचित किया और गुमशुदा की पतासाजी शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय भलावी ने एक विशेष टीम गठित की, जिसमें उप निरीक्षक हर्ष नागले, आरक्षक संजय बघेल, दिलीप डेहरिया एवं महिला आरक्षक शिवकुमारी पाल शामिल रहे।
पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता व सूचनाओं के आधार पर खोजबीन करते हुए नाबालिग को गांगीबाड़ा (थाना देहात क्षेत्र) से दस्तयाब किया। बाद में उसे थाने लाकर परिजनों को बुलाया गया और विधिवत रूप से सुपुर्द कर दिया गया।
इस त्वरित कार्रवाई के लिए थाना परासिया की पुलिस टीम विशेष रूप से सराहना की पात्र है।

