छिंदवाड़ा, तामिया:
रोगी कल्याण समिति तामिया, जिला छिंदवाड़ा की बैठक वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित की गई, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तामिया की सेवाओं को बेहतर बनाने एवं आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुल 10 प्रस्तावों पर विचार किया गया। बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
🔹 100 फाइबर कुर्सियों की खरीदी का प्रस्ताव – मासिक समीक्षा बैठक एवं अन्य अस्पतालीय कार्यक्रमों के लिए नई कुर्सियों की आवश्यकता को देखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया।
🔹 अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई या मासिक जुर्माना – स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्रीवाल से लगी दुकानों पर अतिक्रमण हटाने अथवा उनके ऊपर मासिक जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा गया है।
🔹 वाहन पार्किंग शुल्क वसूली का प्रस्ताव – अस्पताल परिसर में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु शुल्क निर्धारित कर वसूली का निर्णय लिया गया।
🔹 कैंटीन निर्माण का प्रस्ताव – रोगियों एवं परिजनों की सुविधा हेतु स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक कैंटीन खोलने का प्रस्ताव रखा गया।
🔹 एक्स-रे शुल्क में वृद्धि – रोगी कल्याण समिति की आय बढ़ाने हेतु एक्स-रे के लिए ₹50 प्रति फिल्म शुल्क लेने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
🔹 लॉन्ड्री मशीन की खरीदी – अस्पताल की चादरें, बेडशीट, पर्दे आदि की सफाई हेतु एक लॉन्ड्री मशीन क्रय करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
🔹 शुद्ध पेयजल के लिए आरओ मशीन – मरीजों और कर्मचारियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आरओ मशीन की स्थापना प्रस्तावित की गई।
🔹 एनआरसी में वैक्सीन रखने हेतु फ्रिज की खरीदी – कुपोषण केंद्र (एनआरसी) में वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज खरीदी का प्रस्ताव पारित हुआ।
🔹 ऑफिस कार्यों हेतु 2 कंप्यूटर खरीदी – प्रशासनिक कार्यों में दक्षता लाने के लिए दो नए कंप्यूटर क्रय करने का निर्णय लिया गया।
🔹 धोबी द्वारा लिए जाने वाले शुल्क में कटौती – अस्पताल की धुलाई सेवाओं के शुल्क में भारी कटौती की गई है। नई दरें इस प्रकार होंगी:
चादर ₹10 (पहले ₹20)
तकिया कवर ₹5 (पहले ₹10)
परदे ₹20 (पहले ₹30)
मच्छरदानी ₹15 (पहले ₹30)
कंबल ₹25 (पहले ₹40)

