पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशे के गंभीर परिणामों के प्रति जागरुक करने हेतु प्रदेश के समस्त जिलों में 15 दिवसीय विशेष अभियान (15.07.2025 से 30.07.2025 तक ) “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। “नशे से दूरी है जरूरी” जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों एवं आमजन में नशे के गंभीर परिणामों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु उक्त अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंदसौर पुलिस द्वारा भी लगातार जिले के समस्त थाना / चौकी क्षेत्रों में नशे के गंभीर परिणामों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री तेरसिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में अभियान के अंतर्गत विद्यालयों ,सार्वजनिक स्थानों ,कालेजो, बस स्टेण्ड, रैलवे स्टेशनों इत्यादि जगहों पर लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने एवं पोस्टर , बैनर, नुक्कङ नाटक, के माध्यम से नशे से दूर रहने हेतु लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 17.07.2025 को जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रांतर्गत जिला शिक्षा विभाग मंदसौर के समन्वय से मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के विद्यालयों में उपस्थित विद्यार्थियों को नशे के गंभीर परिणामों के प्रति जागरुक किया गया। इसी के साथ नशे से दूर रहने हेतु शपथ भी दिलवाई गई। जिनकी जानकारी निम्नानुसार हैः-
1. पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा थाना वाय.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत पंडित दिनदयाल उपाध्याय साबाखेङा में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई। इसके अतिरिक्त वाय.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत डीवीएम स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
2. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एन.एस.सिंघवी स्कूल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील द्वारा थाना सीतामउ क्षेत्रांतर्गत स्थित पैरामाउंट स्कूल के विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
3. थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर विद्यालय ,लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रमांक 02 ,शा.मा.वि. जनता कालोनी ,यशोधर्मन स्कूल खानपूरा , लोकमान्य तिलक स्कूल बालागंज, सुभाष इंग्लिश स्कूल, नूतन स्कूल, ग्लोबल स्कूल, शा.मा.वि. चंबल कालोनी में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
4. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील द्वारा थाना सीतामउ क्षेत्रांतर्गत स्थित पैरामाउंट स्कूल के विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
5. थाना नई आबादी द्वारा शा.मा.वि. राजाखेङी, टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल पानपूरम में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
6. थाना भावगढ़ द्वारा शा.हा.स्कूल बेहपूर , शा.हा. स्कूल निंबोद में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
7. थाना दलौदा द्वारा एस.डी.पी.एस. दलौदा, सीएम राईस स्कूल नगरी दलौदा, विनायक स्कूल दलौदा, कचनारा हाई स्कूल दलौदा में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
8. थाना अफज़लपूर द्वारा शा.हा.स्कूल डीगांव, शा.स्कूल गुर्जरबर्डिया में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
9. थाना मल्हारगढ़ द्वारा सांदीपनी स्कूल मल्हारगढ़, सरस्वति शिशू मंदिर मल्हारगढ़, हा.स्कूल. बरखेङा देव डुंगरी, जागृति स्कूल मल्हारगढ़ में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
10. थाना नारायणगढ़ द्वारा शा.बा.हा.से. स्कूल, शा. कन्या.हा. स्कूल, संस्कार स्कूल, बीजेएस स्कूल आदर्श स्कूल बूढा, शा. बालक उ.मा.वि. झार्डा, आर्य बाल मंदिर बूढा में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
11. थाना सीतामऊ द्वारा सी.एम. राईस. स्कूल लदूना, शा.हाई स्कूल साखतली , हा. से.स्कूल तितरोद, शा.हा. स्कूल दलावदा, शा.उ.मा.वि. दिपाखेङा, श्रीराम स्कूल सीतामऊ, सरस कुंवर स्कूल सीतामऊ, आदर्श स्कूल सीतामऊ, श्री जे के पब्लिक स्कूल सीतामऊ , सीतामऊ पब्लिक स्कूल सीतामऊ में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
12. थाना सुवासरा द्वारा शा.उ.मा.वि. रुणिजा में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
13. थाना शामगढ़ द्वारा अल्फा इंटरनेशनल स्कूल, शामगढ़ पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, शा.स्कूल ग्राम कुरावल , शा. स्कूल ग्राम आंकली , शा. स्कूल मेलखेङा , शा. स्कूल ग्राम बगुनिया, सीएम राईस स्कूल चंदवासा में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
14. थाना गरोठ द्वारा शा.उ.मा.वि. ग्राम बोलिया, शा.हा.से. खङावदा, पंचशील स्कूल , शा.उ.मा.वि. साठखेङा, शा.हा.स्कूल देथली बुजुर्ग में उपस्थित विद्यार्थियों को जनजागरुकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जागरुक किया एवं समस्त प्रकार के नशों से दूर रहने हेतु शपथ दिलवाई गई।
मंदसौर पुलिस द्वारा 15 दिवसीय जनजागरुकता विशेष अभियान (15.07.2025 से 30.07.2025 तक ) “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत जिले के आमजन ,स्कूल , कालेज के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने एवं नशे के गंभीर परिणामों के प्रति लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक किया जा रहा है। आगामी दिवसों में उक्त अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

