सेमलिया हिरा - में गत्र रात्रि को 3 जगह हनुमान मंदिर ज्ञान सागर हाई सेकंडरी स्कूल व राम जानकी मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है रात करीब 11 बजकर 45 मिनिट पर चारभुजा मंदिर पर ताले तोडने कि वारदात कि गई।पर चोर तोडने में नाकाम रहे। उसके बाद राम जानकी मंदिर पर ताले तोडने कि वारदात की वारदात का विडियो भी सामने आया है। चोर ने बुधवार रात करीब 12 बजकर 6 मिनट पर चोरों ने राम जानकी मंदिर पर वारदात को अंजाम दिया। राम जानकी मंदिर की ताले तोड़ने के बाद चोरों ने श्री ज्ञान सागर हाई सेकेंडरी स्कूल मैं ताले तोड़ने कि वारदात को अंजाम दिया। राम जानकी मंदिर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर के मंदिर में घुसने का रिकॉर्ड हुई है। मंदिर के आस पास के मकान वाले को मंदिर के चेनल गेट तोड़ने व बर्तन गिरने कि आवाज आई तो उन्होंने देखा कि मंदिर का गेट खुला हुआ है उन्होंने ने आस पास वाले को फोन कोल किया। तो चोर उनकी आवाज सुनकर भाग निकला नहीं तो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता। फिर राम जानकी मंदिर पर मंदिर पर गांव वाले सभी एकत्रित हुए और चोकीदार को सुचना दी। फिर उसके बाद दलोदा थाने में सुचना दी। उसके बाद दलोदा थाने से S.I प्रमोद सिंह तोमर आये ओर मोका मायना किया। S.I तोमर ने व चोकिदार ने उसके बाद गांव के सभी मंदिरों पर जाकर निरीक्षण किया गया बाकी मंदिरों पर तो ताले तो नहीं तोड़े गए।

