छिंदवाड़ा।
विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को अपना 77वां स्थापना दिवस "राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस" के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर अभाविप छिंदवाड़ा नगर इकाई द्वारा राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी एवं अभाविप महाकोशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री मनोज यादव रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. त्रिपाठी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की निर्णायक भूमिका है। उन्होंने छात्रों से सशक्त, समृद्ध और ज्ञानसम्पन्न राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
वहीं, श्री मनोज यादव ने एबीवीपी की सात दशकों की वैचारिक यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि यह संगठन सिर्फ एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का एक आंदोलन है, जो छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्रहित में भी सतत कार्य करता आ रहा है।
कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही 10वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में निर्वाचन अधिकारी द्वारा सत्र 2024–25 की कार्यकारिणी को भंग कर सत्र 2025–26 की नवीन नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें
डॉ. रानी साहू को नगर अध्यक्ष,
कुणाल निखाडे को नगर मंत्री
तथा निधि राय, शिवानी मंडराह, विनयं सिंह उईके, सचिन सेरके, गगन मानकर और जय सोलंकी को नगर सहमंत्री नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर अभाविप कार्यकर्ता, विद्यार्थी, प्राध्यापकगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

