छिंदवाड़ा। माहुलझिर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरपा स्थित खेत में बने एक मकान से महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतिका की पहचान विनीता भारती पति लच्छीराम भारती (उम्र 31 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग क्रमांक 24/2025 धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूचनाकर्ता दिलीप राय (उम्र 45 वर्ष), जो कि खेत मालिक हैं, ने 7 जुलाई की रात करीब 8:22 बजे पुलिस को सूचना दी कि उनके खेत में मजदूरी करने वाला लच्छीराम अपनी पत्नी विनीता और बेटी परिनीता के साथ रहता है। जब दिलीप खेत पहुंचे और आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। घर का दरवाजा खुला था और अंदर विनीता मृत अवस्था में चित्त पड़ी हुई थी। महिला के चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत सामान्य नहीं है। वहीं लच्छीराम और उसकी बेटी परिनीता घटनास्थल से गायब हैं और लच्छीराम का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
पुलिस ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जिसके चलते मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। संदेही पति लच्छीराम की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और आशंका का माहौल है।

