मंदसौर 22 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग श्री तनुज भाटी को तुरंत ट्राईसाईकिल प्रदान की। ये अस्थि बाधित दिव्यांग है, जिनको चलने, फिरने, घूमने में दिव्यांग होने का कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
श्री तनुज भाटी द्वारा कक्षा नवी के छात्र हैं। इनको स्कूल जाने और आने में ट्राई साइकिल की बहुत जरूरत थी। ट्राईसाईकिल के बिना इनको बहुत परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था। लेकिन अब इन सभी परेशानियों से निजात मिलेगी। श्री भाटी सीतामऊ तहसील के गांव करणखेड़ी के रहने वाले है। श्री भाटी ने पिछले मंगलवार जनसुनवाई में ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लेकर सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया है कि उक्त व्यक्ति के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था करें। जिस पर सामाजिक न्याय विभाग ने मामले को समझकर तुरंत ट्राई साइकिल की व्यवस्था की। उत्त ट्राईसाईकिल सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति को प्रदान की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उपसंचालक श्रीमती देव कुंवर सोलंकी मौजूद थे।

