भोपाल, 21 जुलाई 2025।
राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने बीटीएमसी एक्ट 1949 को रद्द करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम जिला कलेक्टर भोपाल को ज्ञापन सौंपा।
महासभा ने मांग की है कि बोधगया महाविहार को गैर-बौद्धों से मुक्त कर बौद्ध अनुयायियों को सौंपा जाए। इस मुद्दे पर देशभर में बौद्ध समाज आंदोलन चला रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से एस.एल. साकेत बौद्ध (प्रदेश अध्यक्ष आरबीएम), अशोक बौद्ध (मुख्य महासचिव), जे.पी. साकेत, रामस्वरूप निमोरे, जिला अध्यक्ष विजय शाक्य, संतोष भालसे, उपेंद्र कुमार, नरेश बौद्ध (DSS), राम निमोरे, चंदा सारीपुत्र, कलावती ताई, प्रेमराज चौधरी, भारत भोला रिछारिया सहित बड़ी संख्या में उपासक व उपासिकाएं उपस्थित रहीं।

