"अवैध शराब कारोबारियों के सामने नतमस्तक आबकारी विभाग, जुन्नारदेव में कच्ची शराब का बोलबाला"
"मुंहदेखी और दिखावटी कार्रवाई से आबकारी विभाग कर रहा सिर्फ खानापूर्ति"
जुन्नारदेव, गुढ़ी अंबाड़ा:
जुन्नारदेव क्षेत्र सहित अंबाड़ा, नवेगांव, हनोतिया, विशाला और जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाले समूचे गांवों में अवैध कच्ची शराब (हाथ भट्टी) का व्यापार जोरों पर है। सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, लेकिन आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कहीं सिर्फ मुंहदेखी कार्रवाई होती है, तो कहीं खानापूर्ति के नाम पर कागजी कार्यवाही कर दी जाती है। विभाग की यह लापरवाही और दिखावटी कार्रवाई अवैध शराब कारोबार को और भी बढ़ावा दे रही है।
सूत्रों के अनुसार अंबाड़ा, पाला चौरई, नजरपुर और जमकुंडा ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नवेगांव, हनोतिया व विशाला जैसे गांवों में भी शराब की अवैध बिक्री जोरों पर है। युवा वर्ग दिनभर नशे की चपेट में है, जिससे माताएं-पिताएं और परिजन खून के आंसू रो रहे हैं।
स्थानीय जनता का आरोप है कि विभाग और कारोबारियों के बीच मंथली का खेल चल रहा है, जिसके चलते कार्रवाई की कोई गंभीरता नहीं दिखाई देती। अब लोग इस व्यापार को बंद कराने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।