कलेक्टर ने किया बिछुआ भंडारण केंद्र का निरीक्षण, किसानों से ली फीडबैक
छिंदवाड़ा, 29 जुलाई। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बिछुआ स्थित सहकारी विपणन संघ के भंडारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यूरिया की उपलब्धता, भंडारण व्यवस्था और वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर फीडबैक लिया। किसानों ने वितरण व्यवस्था में सुधार की बात कही, जिस पर श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि जिले में नियमित रैक पहुंच रही हैं और किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. राउत ने किसानों को नैनो यूरिया के लाभ बताए और इसके उपयोग को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया कम मात्रा में उपयोग कर अधिक परिणाम देता है, जिससे लागत कम होती है और भूमि की उर्वरता बनी रहती है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण पारदर्शी हो और किसी किसान को परेशानी न हो। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र में 53 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है और जल्द ही 225 मीट्रिक टन और प्राप्त होगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्टॉक रजिस्टर, लोडिंग प्रक्रिया और साफ-सफाई की भी जांच की। इस दौरान चौरई एसडीएम श्री प्रभात मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।