जुन्नारदेव मंदिर की साफ-सफाई को लेकर पत्रकारों की चर्चा, एसडीएम ने दिए सुधार के निर्देश
जुन्नारदेव मंदिर क्षेत्र में भी साफ-सफाई और व्यवस्थाओं पर रहेगा विशेष ध्यान
सच की आंखें न्यूज़ जुन्नारदेव। नाग पंचमी के अवसर पर जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित होने वाला नागद्वारी मेला इस वर्ष भी परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालुओं के मेले में पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और समुचित व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सभागृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, साफ-सफाई, पुलिस व्यवस्था, परिवहन सुविधा सहित विभिन्न विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से समय पर तैयारी पूर्ण करें।
स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा जनपद पंचायत और नगर परिषद को साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जुन्नारदेव मंदिर क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार नागद्वारी मेला पहले से अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराया जाए।
बैठक में एसडीएम कामिनी ठाकुर, जनपद सीईओ रश्मि चौहान, सीएमओ नेहा धर्वे, बीएमओ डॉ. सोनम यादव, नायब तहसीलदार राजीव नेमा, मोहित बोरकर, थाना प्रभारी राकेश बघेल, जिला यातायात प्रभारी राकेश तिवारी, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश धुर्वे, आबकारी अधिकारी अनिकेत, दमुआ थाना प्रभारी प्रमोद सिरसम, नवेगांव थाना प्रभारी महेंद्र साक्य, ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के सरपंच शंकर कुमरे समेत सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

