लाला कैलाशपथ सिंघानिया हाई स्कूल लोदीखेड़ा के संबंध में पालकों की शिकायत
पालकों द्वारा उक्त स्कूल के संबंध में कलेक्टर महोदय एवं sdm महोदय को शिकायत दर्ज की गई।किंतु प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई।पालकों का निवेदन है कि यदि नियम विरुद्ध स्कूल संचालन द्वारा कोई कार्य किया जा रहा है।तो स्कूल पर कार्यवाही की जाय।
1)गत सत्र 2024-25 में मंथली ट्यूशन फीस जो कि 10% गत वर्ष से बढ़ी हुई थी।अतिरिक्त 3600 रु.विकास शुल्क के नाम पर अतिरिक्त फीस पालकों से वसूल की गई।इस वर्ष प्रति माह 1300 रु. ट्यूशन फीस के अतिरिक्त 300 विकास शुल्क के नाम पर प्रतिमाह अतिरिक्त फीस पालकों से वसूल की जा रही है।इसके अतिरिक्त दो बार 2400 -2400 रु.टर्म फीस के नाम पर ली जाती है।लेट फीस के नाम पर प्रतिदिन 10रु.अतिरिक्त वसूल किया जाता है।
2)प्रतिवर्ष नए पालक संघ का गठन नियमानुसार होना चाहिए किंतु जिनके बच्चे स्कूल से पढ़कर निकल चुके।ऐसे पालकों को सदस्य बनाकर रखा गया है।ऐसे सदस्य जो कि स्कूल के पक्ष में निर्णय लेते है।ऐसे सदस्यों को पालक संघ में रखा जाता है।अत: पुराने सदस्यों को समिति से हटाकर नियमानुसार नए सदस्यों की पा

