जुन्नारदेव
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अवसंरचना योजना के तहत जुन्नारदेव से नगरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 06 अमर टॉकीज पुलिया तक RES विभाग द्वारा बनाई गई बीटी रोड पहली ही बारिश में धुल गई। करीब 1.52 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 50 लाख रुपये खर्च बताए गए, लेकिन घटिया निर्माण के कारण कुछ ही दिनों में सड़क पर गड्ढे बन गए और कई हिस्से धंस गए।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने बिना बेस डाले 1 इंच से भी कम डामर की परत डाली थी। एस.एस. कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की शह पर यह घटिया निर्माण हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी थी कि सड़क मजबूत और टिकाऊ बनाई जाए, पर उनकी किसी ने नहीं सुनी।
मुरम की जगह मिट्टी का उपयोग
सूत्रों के अनुसार सड़क की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने के लिए मुरम की बजाय मिट्टी का इस्तेमाल किया गया, जो बारिश में बह गई। रोलर चलाने में भी लापरवाही बरती गई। निर्माण के कुछ ही दिनों बाद आई बारिश ने सड़क की असलियत उजागर कर दी।
अब लीपापोती जारी
सड़क किनारे मिट्टी और बजरी डालकर ठेकेदार लीपापोती कर रहा है और इसे ‘साइड फिलिंग’ का नाम दिया जा रहा है। दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है।
ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई है और घटिया निर्माण की जांच की मांग की है। लेकिन अब तक कोई जांच दल गुणवत्ता परखने नहीं पहुंचा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।

