जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र रामपुर में अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी सेवाएं यथावत रखने की मांग की। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि वे बीते 5 से 10 वर्षों से कम वेतन के बावजूद पूर्ण निष्ठा से कार्यरत हैं। उस समय बीएड और डीएड धारक उम्मीदवार कम वेतन के कारण इस पद पर काम करने से हिचकते थे, लेकिन अब बढ़े वेतनमान के चलते कई नए आवेदक सामने आ रहे हैं।
अतिथि शिक्षकों ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया कि उनकी दीर्घकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पद पर बनाए रखा जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।

