किरनापुर। श्री झलेंन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लाक राजपूत क्षत्रिय सभा किरणापुर द्वारा प्रेस कांफ्रेंस रखते हुए बताए कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा अभी संगठन श्रृजन का कार्यक्रम चल रहा है और मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में नए अध्यक्ष का मनोनयन किया जाना है। मेरा ऐसा मानना है कि अभी तक पिछड़ा वर्ग, आदिवासी वर्ग और अनुसूचित जाति दलित वर्ग को जिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट के अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया है। वर्तमान में हमारे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय उइके जी आदिवासी समुदाय से आते है,जो कि विधायक हैं। हमारा ऐसा सोचना है कि इस बार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का दायित्व सामान्य वर्ग के व्यक्ति को दिया जाए, जिससे सामान्य वर्ग के कार्यकर्ता, मतदाता में सभी कांग्रेस से जुड़े। श्री अनूप सिंह बैस जो ब्राटगेट संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जिन्होंने एक बृहत आंदोलन चला करके इस जिले को ब्राटगेट की सौगात दी है और अभी भी कई दुरस्त स्थानों पर जाने वाले ट्रेनों को बालाघाट होकर चलाने के लिए संघर्षरत है। मैं ये चाहता हूं राहुल गांधी जी, कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह जी, जीतू पटवारी जी इन लोगों से आपके मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं कि ये बालाघाट जिला कांग्रेस कमेटी के पद पर श्री अनूप सिंह बैस को सुशोभित करे, श्री अनूप सिंह बैस मेरे से शिक्षा के क्षेत्र में कापी जूनियर है और मैने उनके संगठन की क्षमता और संगठन को चलाने की क्षमता इसका आंकलन किया है। उन्होंने एन एस ओ आई के पद पर छात्र संगठन को कांग्रेस के प्रति जोड़ा था और छात्रों को, छात्राओं को कांग्रेस कि विचारधारा में अपने एन एस ओ आई अध्यक्ष के पद पर रहते हुए कांग्रेस से उन्होंने जोड़ा था, ठीक उसी प्रकार अनूप सिंह बैस जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे और जिला युवक कांग्रेस का संगठन उन्होंने पूरे बालाघाट व्यवस्थित रूप से चलाया था और उनको संगठन चलाने का अच्छा अनुभव है पूर्व में, वर्तमान में दोनों समय में संगठन की क्षमता है उनमें है मै ऐसा मै महसूस करता हूं और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के वे सचिव पद पर भी रहे है इसलिए जिला संगठन और प्रदेश संगठन के बीच में ऐसा तालमेल होना चाहिए इस बात को श्री अनूप सिंह बैस भली भांति जानते हैं। मैं सामान्य वर्ग कि ओर से यह प्रदेश और देश के कांग्रेस के नेताओं से विनम्रता पूर्वक आग्रह करता हूं कि बालाघाट जिले का जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष श्री अनूप सिंह बैस को बनाए यही मेरी उनसे प्रार्थना है।

