*मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर जिले में विशेष जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय व्दारा नारकोटिक्स शाखा के माध्यम से पूरे प्रदेश में नशामुक्ति जनजागृति अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं , निर्देशों के परिपालन में जिला छिंदवाड़ा में पुलिस अधीक्षक *श्री अजय पांडेय* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री आयुष गुप्ता* के मार्गदर्शन में *प्रदेश स्तरीय ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान* के अंतर्गत प्रत्येक थाना क्षेत्र में ग्राम/ नगर रक्षा समिति के सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाकर जागरूक किया गया एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कराए गए ।
**ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ दिलाकर किया गया सघन प्रचार प्रसार **
_*हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लिया गया नशामुक्ति का संकल्प*_
* *आज दिनांक 24.07.2025 को जिला छिंदवाड़ा में आयोजित किए गये कार्यक्रमों की जानकारी इस प्रकार है*
1. *थाना मोहखेड़* अंतर्गत थाना प्रभारी खेल चंद्र पटले के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को थाना परिसर में एकत्रित कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत सभी के हस्ताक्षर करवाए गए ,साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को सलाह दी गई कि वे अपने निवास स्थान में जाकर आम नागरिकों को नशा से दूर रहने हेतु प्रेरित करें ।
2. थाना लावा घोघरी अंतर्गत थाना प्रभारी सी एल uikey के द्वारा ग्राम/ नगर रक्षा समिति के सदस्यों को थाना परिसर में एकत्रित कर सभी को नशा से दूर रहने की सलाह दी गई एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाकर हस्ताक्षर कराए गए साथ ही मानस हेल्पलाइन, मनहित एप एवं टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई।
3. *थाना बिछुआ* अंतर्गत थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को एकत्रित कर *नशे से दूरी है जरूरी* अभियान के अंतर्गत नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई, क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री से संबंधित सूचना की जानकारी देने एवं नशे में लिप्त व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श दिए जाने संबंधी जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ सभी सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाकर हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कराए गए।
4. *थाना कुंडीपुरा* अंतर्गत थाना प्रभारी महेंद्र भगत ,उप निरीक्षक करिश्मा चौधरी के द्वारा ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को एकत्रित कर उन्हें नशा से दूर रहने की समझाइश दी गई, क्षेत्र में नशे से पीड़ित व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श दिए जाने हेतु टोल फ्री ,नंबर नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र की जानकारी दी गई । मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले व्यक्तियों की जानकारी साझा करने की सलाह दी गई ,साथ ही ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को अपने क्षेत्र में जाकर आम जनों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करने की समझाइश दी जाकर सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाकर हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कराए गए।
5. *थाना तामिया* अंतर्गत थाना प्रभारी आशीष जैतवार के द्वारा ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों के बीच जाकर उन्हें नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया साथ ही मनहित एप ,मानस हेल्पलाइन एवं टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी गई ।नशा से पीड़ित व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श दिए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्रों की जानकारी साझा की गई सभी सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाकर हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कराए गए।
6. थाना बटका खापा अंतर्गत थाना प्रभारी अनिल सिंह राठौर के द्वारा ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों के बीच जाकर उन्हें नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया एवं सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाकर हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कराए गए साथ ही सभी को मानस हेल्पलाइन, मनहित एप एवं टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई ।
7. चौकी धनोरा अंतर्गत चौकी प्रभारी के द्वारा ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को एकत्रित कर उन्हें नशा से दूर रहने की समझाइए दी गई एवं सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाकर हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कराए गए साथ ही नशे से पीड़ित व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श दिए जाने के संबंध में जानकारी साझा करते हुए नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्रों की जानकारी साझा की गई।
इसी प्रकार समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में ग्राम/ नगर रक्षा समिति के सदस्यों के मध्य जाकर जन जागरूकता के कार्यक्रम किए गए एवं सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाकर हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कराए गए।
*छिंदवाड़ा पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे नशे से दूर रहकर अपने जीवन, परिवार और समाज को सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध बनाएं।**

