सिंगोड़ी बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, चार गंभीर
अमरवाड़ा-सिंगोड़ी बाईपास पर
स्थित एक वेयरहाउस के सामने दो मोटरसाइकिलों के बीच भयानक भिड़ंत हो गई।
हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के अगले टायर व्हील्स सहित टूट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को उठाकर जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रैफर किया, जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस हादसे का मुख्य कारण बाईपास पर सुबह से खड़ा एक सीमेंट से भरा ट्रक रहा।
इस ट्रक से सीमेंट एक ट्रैक्टर के माध्यम से खाली की जा रही थी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि
बाइक आपस में भिड़ीं या किसी खड़े वाहन से टकराई पुलिस जांच के बाद स्थिति साफ होगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जब पड़ताल की तो पता चला कि ट्रक से जो सीमेंट ट्रैक्टर में खाली की जा रही थी, वह नॉन ट्रेड सीमेंट थी जो कि सामान्यतः -सरकारी कार्यों, योजनाओं एवं निर्माण
रात के अंधेरे में सीमेंट खाली करने पर उठे सवाल
इस पूरे मामले में संदेह की स्थिति तब और गहराती है जब यह सामने आता है कि ट्रक सुबह से फंसा हुआ था, लेकिन इसे खाली करने के लिए रात के अंधेरे का इंतजार क्यों किया गया? क्या किसी गड़बड़ी को छुपाने की कोशिश थी? क्या नॉन ट्रेड सीमेंट का निजी उपयोग किसी बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है?
लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उक्त सीमेंट एक निजी स्कूल भवन निर्माण के लिए ले जाई जा रही थी। ट्रैक्टर के ड्राइवर से पूछताछ में उसने स्वयं बताया कि वह सीमेंट उस स्कूल में जा रही है, जो पास ही बन रहा है -और ट्रैक्टर भी उसी स्कूल का है।

