केंद्र में अव्यवस्थाओं पर जताया रोष, पंचनामा बनाकर भेजी रिपोर्ट, किसानों की समस्याओं पर दिए त्वरित निर्देश
तामिया/छिंदवाड़ा।
झिरपा स्थित मूंग उपार्जन केंद्र पर मंगलवार को एसडीएम श्रीमती कामनी ठाकुर ने औचक निरीक्षण कर खरीदी प्रक्रिया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर एसडीएम ने मौके पर ही कड़ी नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
केंद्र पर न तो महिला एवं पुरुष किसानों के लिए पृथक शौचालय की व्यवस्था थी और न ही पीने के साफ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इस असुविधा को लेकर एसडीएम ने खरीदी केंद्र प्रबंधक मुनीम पटेल को फटकार लगाई और कहा कि किसानों की बुनियादी जरूरतों की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
किसानों से हो रही थी तय मात्रा से अधिक तुलाई
निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों ने शिकायत की कि खरीदी केंद्र पर प्रति क्विंटल मूंग की तुलाई में लगभग 1 किलो 200 ग्राम की अधिक कटौती की जा रही है। इस गंभीर आरोप की पुष्टि हेतु एसडीएम ने मौके पर ही उपार्जित मूंग का वजन कराया। जांच में पाया गया कि किसानों से 50.580 से 51 किलो प्रति क्विंटल मूंग की