-
— , छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा, 31 जुलाई।
जिले के किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में ब्रह्मपुत्र वैली कंपनी से जिले को 1900 मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति प्राप्त हुई है। वहीं, 1 अगस्त को आईपीएल कंपनी से 1800 मैट्रिक टन और 2 अगस्त को एच.यू.आर.एल कंपनी से 1323 मैट्रिक टन यूरिया की आवक सुनिश्चित की गई है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के मिनी सभाकक्ष में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडेय, जिला पंचायत के सीईओ श्री अग्रिम कुमार, उर्वरक कंपनियों के एरिया मैनेजर, परिवहनकर्ता, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग और मार्कफेड के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि यूरिया का भंडारण, परिवहन और वितरण तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक वितरण के बाद पीओएस मशीन से स्टॉक की तुरंत एंट्री की जाए, जिससे वास्तविक समय पर डेटा की निगरानी की जा सके।
उन्होंने किसानों को अनावश्यक कतारों से बचाने के लिए पूर्व नियोजित व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि वितरण केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
प्रशासन की इस सक्रियता से किसानों में संतोष की भावना देखी जा रही है, और आने वाले दिनों में यूरिया संकट से राहत मिलने की उम्मीद है।
--