जुन्नारदेव उत्कृष्ट विद्यालय में तामिया व जुन्नारदेव के 9वीं से 12वीं तक के छात्र हुए शामिल
जुन्नारदेव, 31 जुलाई।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में तामिया एवं जुन्नारदेव विकासखंड के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु दिव्यांग प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश सालोडे एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अतिथियों का स्वागत किया।
शिविर में जिले से पहुंची चिकित्सकों की टीम में डॉ. बसंत शर्मा, डॉ. नरेंद्र हनोते, डॉ. भारती बदलानी, डॉ. हर्ष साहू, डॉ. कृति शर्मा, डॉ. तुषार तलहन, डॉ. पूनम जैन एवं उमाकांत नेमा ने अपनी सेवाएं दीं।
विद्यालय से श्री संजय अरोरा, श्री मनोज शर्मा, श्री संजीव पांडे सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शिविर में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में संतोष देखा गया।