भोपाल। संस्कार, सेवा और सामाजिक चेतना को समर्पित संस्था संस्कार सेना को एक नई ऊर्जा तब मिली जब पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा पूर्व सांसद व वर्तमान बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने संस्था की नीतियों और जनकल्याणकारी गतिविधियों की सराहना की।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक हरभजन जांगड़े द्वारा नसरुल्लागंज निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सेवा निवृत्त महाप्रबंधक राम गोपाल रैकवार को संस्कार सेना का संरक्षक नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र का सम्मानपूर्वक भेंट राष्ट्रीय कार्यालय, एमपी नगर, भोपाल में किया गया।
इसी कार्यक्रम में सांची ब्लॉक से जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामबाबू सराठे को प्रांतीय कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। संस्थापक जांगड़े ने दोनों वरिष्ठ जनों की समाज सेवा, अनुभव और निष्ठा को देखते हुए ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ प्रदान कीं।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ रायसेन जिला अध्यक्ष उपेंद्र गौतम की अनुशंसा पर शिवम् दुबे को युवा प्रकोष्ठ में जिला महासचिव नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से राजीव सराठे, हरदा से वरिष्ठ समाजसेवी अनोखी लाल सोलंकी, तथा संस्था की राष्ट्रीय सचिव अलका धुर्वे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने माता-पिता के प्रति कर्तव्यों और पारिवारिक संस्कारों को लेकर संस्था द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सेवा संकल्प के साथ हुआ।

