लोधीखेड़ा पुलिस की तत्परता से टली बड़ी डकैती, हथियार व उपकरण बरामद
छिंदवाड़ा/लोधीखेड़ा, 13 जुलाई 2025।थाना लोधीखेड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम काटकर डकैती की योजना बना रहे एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के पांच आरोपी हरियाणा से आए थे और रायसोनी कॉलेज, साईखेड़ा के पास सुनसान इलाके में एटीएम को गैस कटर से काटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को 12 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक रायसोनी कॉलेज के पास एक मारुति ब्रेजा कार में बैठकर आपस में चर्चा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी एवं एसडीओपी पांडुर्णा श्री ब्रजेश भार्गव के निर्देशन में थाना लोधीखेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीम गठित कीं। दबिश के दौरान पांचों आरोपी मौके पर पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
1. वसीम पिता मूसा खान (24), निवासी ग्राम औथा, जिला नुह (हरियाणा)
2. फईमुद्दीन पिता रतीखाँ (28), निवासी शिकारपुर, जिला नुह (हरियाणा)
3. अरबाज खान पिता हाकमदीन (24), निवासी ग्राम नानुका, जिला नुह (हरियाणा)
4. हामिद पिता अशरफ खान (30), निवासी शिकारपुर, जिला नुह (हरियाणा)
5. तालीम पिता वशीर (40), निवासी ग्राम बड़का अलीमदीन, जिला नुह (हरियाणा)
बरामद सामग्री में शामिल हैं –
एक देशी कट्टा
सफेद रंग की बिना नंबर ब्रेजा कार
गैस कटर सिलेंडर सेट (रेगुलेटर, प्रेशर मीटर, नोजल सहित)
एक धारदार हथियार, प्लास्टिक लाइटर
एक सफेद रंग की रस्सी
कुल मशरूका क़रीब ₹8,30,000
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना लोधीखेड़ा में अपराध क्रमांक 294/2025, धारा 310(4), 310(5) बीएनएस 2023 एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस टीम में शामिल रहे –
निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, उनि. सुभाष भलावी, लेखराम पहाड़े, संतोष ठाकुर, रजिंत सिंह राजपूत, अजय रघुवंशी, चंद्रकिशोर रघुवंशी, भाग्यश्री धुर्वे, लाखन सिंह चौहान, मनीष टेंभरे एवं रवि तेकाम।
पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशंसा की है और इसे आमजन की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

