जुन्नारदेव, 28 जुलाई। नागद्वारी यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस सोमवार को विशाला के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में नागद्वारी यात्रा से लौट रहे दर्जनों श्रद्धालु सवार थे। विशाला के पास अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिससे बस सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। हादसे के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।