छिंदवाड़ा, 30 जुलाई 2025:
छिंदवाड़ा विशेष पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्षों से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड ईनामी स्थायी वारंटी गजदीश राज हेमराजानी को टीम ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चेक बाउंस और धोखाधड़ी के कुल 19 मामलों में फरार था और लंबे समय से नाम, पता और वेशभूषा बदलकर गिरवाई क्षेत्र में छिपा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी:गजदीश राज पिता केशवदास हेमराजानी (उम्र 50 वर्ष)निवासी – एकता कॉलोनी, चंदनगांव (छिंदवाड़ा)
हाल निवासी – गिरवाई, जिला ग्वालियर (म.प्र.)
गजदीश हेमराजानी के विरुद्ध 138 N.I. Act एवं धारा 420, 34 IPC के तहत विभिन्न न्यायालयों में 19 स्थायी वारंट लंबित थे। आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।
प्रमुख न्यायालयीन प्रकरण:
प्रकरण क्रमांक 307/17, 160/17, 249/17, 159/18, 164/17, 85/19, 147/18, 158/18, 157/18, 51/18, 163/18, 72/18, 148/18, 150/18, 151/18, 51/19, 01/18, 03/18 और 48/18 शामिल हैं। इनमें से अधिकतर माननीय जेएमएफसी, छिंदवाड़ा के समक्ष लंबित हैं।
पुलिस की विशेष टीम ने सक्रिय मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी की जानकारी जुटाई और ग्वालियर जिले के गिरवाई क्षेत्र में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। अब आरोपी को संबंधित न्यायालयों में प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
उपनिरीक्षक राजेश साहू
सउनि नितेश ठाकुर
सउनि डी.एस. शेंडे
प्र.आर. श्याम ठाकरे
खेमचंद अहिरवार
रविंद्र ठाकुर
नितिन सिंह (सायबर सेल)
पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय द्वारा टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
छिंदवाड़ा पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध सतत अभियान का हिस्सा है। विशेष टीम द्वारा स्थायी वारंटियों की धरपकड़ लगातार जारी है।