मनरेगा योजना के तहत खैरवानी में अधूरी निर्माण प्रक्रिया पर उठे सवाल
छिंदवाड़ा, खैरवानी।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत ग्राम पंचायत खैरवानी में पोल्ट्री फार्म के पास वर्ष 2023-2024 में स्वीकृत पुलिया निर्माण कार्य (वर्क कोड: RC/679553) में भारी अनियमितताओं की बात सामने आई है। 12.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस पुलिया में तकनीकी लापरवाही और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गहरा रोष है।
बिना बेस डेल के किया गया निर्माण, रिसाव से बढ़ा खतरा
स्थानीय ग्रामीणों राजेश यदुवंशी, लाला यदुवंशी, घनश्याम यदुवंशी, विनोद उईके और वरिष्ठ ग्रामीण रूपलाल यदुवंशी सहित अन्य ने बताया कि पुलिया के निर्माण में बेस डेल (नींव आधार) ही नहीं डाली गई। पहली ही बारिश में पुलिया के नीचे से पानी बहने लगा, जिससे इसकी संरचना कमजोर पड़ गई है और किसी भी समय हादसा हो सकता है।
एकतरफा दिखावा, दूसरी ओर अधूरा निर्माण
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया के एक ओर सपोर्टिंग बेस केवल दिखावे के लिए बनाया गया है, जबकि दूसरी तरफ का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। इस वजह से पानी पुलिया के भीतर से रिसकर बह रहा है, जिससे कभी भी सड़क धंस सकती है।
ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही के आरोप
निर्माण कार्य ग्राम पंचायत खैरवानी के सरपंच सचिव एवं रोजगार सचिव और निर्माण एजेंसी की निगरानी में किया गया, लेकिन कार्य की गुणवत्ता को लेकर गंभीर लापरवाही बरती गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, मगर न तो जांच हुई और न ही सुधार के प्रयास किए गए।
जिला प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुलिया निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी निर्माण एजेंसी व जिम्मेदार पंचायत पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जा सके।