जुन्नारदेव ---- नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में पेट्रोल पंप के पीछे सड़क पर कीचड़ जमने से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों ने बताया कि कुछ समय पहले सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा रेत और गिट्टी डाली गई थी। बाद में जब ट्रैक्टर-गाड़ी से यह सामग्री दूसरी जगह ले जाई गई तो वहाँ कीचड़ बन गया। इस वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है और लोगों का आना-जाना बाधित हो रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि कई बार शिकायत करने और वार्ड पार्षद तक बात पहुँचाने के बाद भी सुधार कार्य नहीं किया गया। बरसात के दिनों में स्थिति और गंभीर हो रही है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को सबसे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, वार्डवासी मंगेश साहू, रोहित,आंसू, पार्वती सहित अन्य लोगो ने जिम्मेदार अधिकारियों से शीघ्र सड़क को समतल करने और कीचड़ हटाने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।