अनियंत्रित गति से लगातार घटित हो रहे हादसे
जुन्नारदेव ----- नगरीय क्षेत्र से जुन्नारदेव विशाला ग्रामीण क्षेत्र तक बनी नवनिर्मित सीमेंट क्रांकीट सड़क पर बेलगाम गति से वाहन चालक वाहनों को दौड़ा रहे हैं, जिससे लगातार हादसे घटित हो रहे हैं। बीते एक माह में इस सड़क में लगभग 2 से 3 वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हुए हैं जिसमें नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल के लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल भी हुए हैं। यह नवनिर्मित सड़क लगातार हादसों का कारण बनती जा रही है वर्तमान में नगरीय क्षेत्र के लोगों सहित ग्रामीण अंचल के रहवासियों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की है जिससे बेलगाम स्पीड पर लगाम लगाई जा सके। वर्तमान में दो पहिया, चौपहिया वाहन सहित बड़े ट्रक और ट्रैक्टर इस मार्ग पर सरपट भागते नजर आते हैं, जिससे सड़क के किनारे रहने वाले रहवासियों को खतरा बना हुआ है साथ ही छोटे बच्चे भी सड़क के आसपास खेलते नजर आते हैं जिन्हें भी दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा सता रहा है। वर्तमान में इस मार्ग पर एक्सीडेंटल स्पाट बन चुके हैं जिसमें मुख्य रूप से चिकलमऊ चौराहा, अंबेडकर चौक, जुन्नारदेव विशाला मार्ग प्रमुख है जहां पर आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 2 के रहवासी धीरज बरहैया, विजय मालवीय, अमन नागले, मुकेश खोबरे, भूपेंद्र राजपूत, सहित ग्रामीण अंचल के राकेश यादव, समीर, अरुण साहू, वेद प्रकाश शर्मा आदि ने नगरीय क्षेत्र से जुन्नारदेव विशाला मंदिर तक स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग शासन प्रशासन अथवा सड़क निर्माण कंपनी से की है।