भोपाल/छिंदवाड़ा।
भारतीय किसान मित्र/दीदी मजदूर संघ, मध्यप्रदेश (भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 27,000 से अधिक किसान मित्र/दीदी की तत्काल बहाली की मांग की है। संगठन का कहना है कि वर्ष 2007-08 में “आत्मा योजना” के तहत चयनित किसान मित्रों ने 2013 तक और उसके बाद आत्मा परियोजना कर्मचारियों के साथ मिलकर कृषि विभाग की योजनाओं को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी मेहनत से प्रदेश को लगातार 6 बार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त हुआ, लेकिन 31 दिसम्बर 2019 को सभी किसान मित्रों को सेवा से हटा दिया गया।
संगठन के अनुसार, केन्द्र सरकार की वर्ष 2025 की आत्मा परियोजना गाइडलाइन और राज्य सरकार की वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 में प्रति दो गांव के बीच एक किसान मित्र/दीदी के लिए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है, ऐसे में उनकी पुनः नियुक्ति पूरी तरह न्यायसंगत है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर बहाली का निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।