अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मामूली रंजिश के चलते चार आरोपियों ने एक युवक की गुप्ती मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अमरवाड़ा पुलिस के अनुसार, 12 अगस्त को प्रार्थी जीतलाल भारती निवासी ग्राम छुई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 अगस्त की रात लगभग 11.45 बजे उनका बेटा रंजीत उर्फ करन भारती (26) घर के दरवाजे पर लहूलुहान अवस्था में गिर पड़ा। सीने से खून बह रहा था। पूछने पर उसने बताया कि किसी ने धारदार हथियार से हमला किया है, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।रंजिश बनी हत्या की वजह
जांच में सामने आया कि 7 अगस्त को सुमर सिंह यादव और उसके साले अतर यादव की बाइक से निक्की उर्फ अमित धुर्वे की 7 वर्षीय भांजी टकरा कर गिर गई थी। इस पर रंजीत और उसके चाचा ने दोनों से मारपीट की थी। इसी बात से नाराज होकर सुमर, अतर, आकाश यादव और निहाल मालवी ने रंजीत को मारने की योजना बनाई।11 अगस्त को चारों आरोपी एक बाइक से ग्राम छुई पहुंचे। सुमर और अतर ने आकाश व निहाल को रंजीत का घर दिखाया और थोड़ी दूरी पर बाइक लेकर खड़े हो गए। निहाल ने घर का दरवाजा खुलवाकर गुप्ती से रंजीत के सीने में वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।बरामदगी और गिरफ्तारी
आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त गुप्ती, बाइक और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में सुमर यादव (30), अतर सिंह उर्फ छोटू यादव (26), आकाश यादव (19) व निहाल मालवी (19) शामिल हैं।पुलिस टीम
थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजेन्द्र मार्को, राघवेन्द्र उपाध्याय, पंकज राय, सउनि करतार सिंह बघेल, प्रआर जयसिंह बघेल, इंद्रजीत ठाकुर, दिनेश यादव, आरक्षक करन रघुवंशी, राजेन्द्र बघेल, संजीव टेकाम, ओमकार कुमरे, अनुज बघेल, सूरज सिंह, संदीप भलावी व सायबर सेल के नितिन सिंह व आदित्य रघुवंशी ने अहम भूमिका निभाई।