पंचायत प्रतिनिधीयों ने कन्हरगाँव में बाँटी
सायकल
सायकल मिलने से बच्चों को मिली आवागमन की सुविधा
सच की आंखे उमरेठ:-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हरगाँव में कक्षा छटवी में अध्ययन रत 26 विद्यार्थियों को सायकल का वितरण ग्राम पंचायत कन्हरगाँव की सरपंच श्रीमती इंदिरा टांडेकर, उपसरपंच नेमी पवार, पंच कन्हैया साहूँ, पूर्व उप सरपंच गोविन्दा साहूँ की गरिमामय आतिथ्य में संस्था के प्रभारी प्राचार्य धनराज चौहान, जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा, की उपस्थिति में शाला प्रांगण शा.उ.मा.वि. कन्हरगांव में किया गया। सर्वप्रथम सायकल का विधी पूर्वक पूजन कर बच्चों का तिलक से स्वागत किया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य धनराज चौहान ने सभी छात्रों को बधाई देते हुयें सायकल की चाबी सौंपी। सरपंच ग्राम पंचायत कन्हरगाँव इंदिरा टांडेकर द्वारा सभी छात्रों को सायकल से आवागमन में रखने वाली सावधानीयाँ से अवगत कराया, कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक, संतोष माटे,प्रकाश चरपे, मोहन मालवीय, के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में सभी बच्चों को प्रसाद का वितरण किया गया।