♦️ *छिंदवाड़ा पुलिस कंट्रोल रुम की तत्परता से रेल्वे स्टेंशन छिन्दवाड़ा के पास में भटकते हुए बालक व बालिका को त्वरित कार्यवाही कर परिजनो को सौंपकर लौटाई खुशियां..‼️*
दिनांक 28.08.2025 के दरम्यान रात्रि *ऑटो चालक साकित पिता इस्तायक खान उम्र 32 साल निवासी वार्ड न. 06 एन.टी.टी. टेकडी छिंदवाडा* को दो बच्चे जिसमें *एक बालक व एक बालिका दोनों की उम्र लगभग 05 वर्ष* जो रेल्वे स्टेशन छिंदवाड़ा के पास घूमते (भटकते) हुए हालत में मिलने पर, ऑटो चालक द्वारा उक्त बालको की सूचना पुलिस कंट्रोल छिंदवाड़ा को जरिये टेलीफोन के माध्यम से दी गई ।
पुलिस कंट्रोल रुम छिंदवाड़ा रात्रि ड्यूटी में तैनात *आरक्षक सतीश सूर्यवंशी* द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चीता मोबाईल में लगे स्टाफ के माध्यम से दोनो बच्चो को सुरक्षित पुलिस कंट्रोल रुम लाया गया । कंट्रोल रुम प्रभारी श्री डी. एस. शेन्डे के दिशा निर्देशन में बच्चों से नाम पता पूछताछ करने हेतु जिला विशेष किशोर इकाई पुलिस टीम को तत्काल पुलिस कंट्रोल रुम में बुलाया गया, तत्पश्चात् बच्चो से परिजनों के नाम एवं पता की पूछताछ की गई, जो अस्पष्ट नाम एवं पता बता पा रहे थे,उपरांत संबंधित क्षेत्र में लगे चीता मोबाईल के माध्यमो से उनके परिजनों की पता तलाश की गई, नाम पता सही होने पर संबंधित बच्चो को उनके परिजनों के घर पातालेश्वर (छिन्दवाड़ा) जिसमें *बालिका की माँ रविना पति राजेश उइके निवासी यादव आटा चक्की के पास पातालेश्वर तथा बालक के चाचा सुनील पिता मानिकराम उइके उम्र 50 साल निवासी पातालेश्वर (छिंदवाडा) जिन्हें बच्चों को सकुशल सुपुर्द किया गया ।*
परिवारजनो द्वारा पुलिस टीम का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए प्रशन्नता जाहिर की गई ।
🚨 *पुलिस टीम :-*
पुलिस कंट्रोल रुम छिंदवाड़ा प्रभारी डी.एस. शेन्डे, प्र.आर. नंदकिशोर सराठे, आर. सतीश सूर्यवंशी तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई से प्र.आर. सुरेश धुर्वे, आर. लोकेश बघेल, थाना कुण्डीपुरा से प्र.आर. अबरार खान, आर. मुन्नीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।