सच की आंखें न्यूज़।बोरगांव। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरगांव में गुरुवार को विधायक विजय चौरे एवं पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड के मुख्य आतिथ्य में सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सायकल वितरित की गई, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुगमता से आ-जा सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक विजय चौरे एवं नानाभाऊ मोहोड ने विद्यालय के समग्र विकास हेतु 5 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज की उन्नति का मार्ग है, और विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों का दायित्व है।
इस अवसर पर उपस्थित विधायक विजय चौरे,भूतपूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड,प्राचार्य उमाजी चिपडे जनपद सदस्य सेवकराम गमे,ग्राम पंचायत सरपंच पंकज दातरकर,उपसरपंच,घनश्याम कालबांडे, पंच श्वेता पुस्देकर,सविता हिंगवे,भाऊराव मड़के पुरुषोत्तम काकडे,राहुल बनसोड,रामराव मर्सकोलहे,प्रभाकर बोबडे,सुधाकर जूनघरे विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन किया गया।