अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह के नेतृत्व में देश प्रेम से ओत-प्रोत हुआ हर्रई नगर
*हर्रई छिंदवाड़ा*/ हर्रई नगर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित झंडा दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह के नेतृत्व में यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बालक-बालिकाएं तथा हजारों की संख्या में नगर व क्षेत्रवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
यात्रा के दौरान नगर की सड़कों पर देशभक्ति का अनुपम दृश्य दिखाई दिया। हर हाथ में लहराता तिरंगा, राष्ट्रगान और देशभक्ति के गीतों की गूंज ने वातावरण को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे सभी तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आए।
इस अवसर पर विधायक राजा कमलेश शाह ने कहा" *कि झंडा हमारे सम्मान, स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है, और तिरंगा यात्रा का उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना है*।
कार्यक्रम का सफल संचालन नगर व क्षेत्र के सहयोग से हुआ और यह झंडा दिवस कार्यक्रम हर्रई के इतिहास में एक यादगार पल के रूप में दर्ज हो गया। यात्रा के समापन पर राष्ट्रध्वज को वंदन किया गया और सभी ने देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर पर अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी अमरवाड़ा, तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ विकास भदोरिया, नगर परिषद सीएमओ अनिल कुमार देवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रानी वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे बीआरसी राजकुमार सूर्यवंशी महिला एवं बाल विकास अधिकारी रत्नेश बेध, थाना प्रभारी उमेश मार्को जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माधवी कमलेश शाह, रामनारायण धुर्वे मंडल अध्यक्ष डॉ प्रियंक शर्मा मनोज नेमा, शंभू दयाल साहू, श्री सीताराम डेहरिया, दीपक पांडे, सुमित गुप्ता, राकेश डेहरिया, योगेश शर्मा, शहजाद खान, देवेंद्र डेहरिया, अंशु सोनी, मोनू रजक आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे