सौसर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सौसर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई तथा शहीद सैनिकों, क्रांतिकारियों और महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में विधायक विजय चौरे ने कहा कि "देशहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं और तिरंगे से बढ़कर कोई सम्मान नहीं है।" उन्होंने आज़ादी की लंबी संघर्ष यात्रा और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए नई पीढ़ी को देश सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र येमदे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केशव बोढ़े, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, विठ्ठलराव गायकवाड़, सुनील भांगे, देवेंद्र केदार, दिलीप गुरवे, अमरीश जायसवाल, अरविंद डाहाके, संजय ठाकरे, ज्ञानेश्वर गावंडे, सतीश बोढखे, सुभाष ठाकरे, मनोज शिंदे, राजू पाटिल चौधरी, राजा कसलकर, शाहिद सिद्धिकी, विलास बुले, शिवप्रकाश सालोटकार, श्यामराव भालेराव, पियूष येमदे, मंगेश श्रीखंडे, शंकर सूर्यवंशी, अनुपम रुंघे, रामशीला सूर्यवंशी, गंगा कोरड़े सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि तिरंगे की आन, बान और शान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।