गुलाबी ढाबा के पास पकड़ा गया 70 किलो गौ मांस, छिंदवाड़ा शहर और छिंदी से की गई गिरफ्तारियां
छिंदवाड़ा, 4 अगस्त 2025 —
थाना देहात पुलिस ने गौ मांस की तस्करी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और विशेष टीम की तत्परता से अंजाम दी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता (आईपीएस) के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के नेतृत्व में जिलेभर में गौ तस्करी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. राजपूत के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम को 3 अगस्त को नोनिया करबल निवासी नीरज नागवंशी से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर की ग्लेमर मोटरसाइकिल से गौ मांस की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर गुलाबी ढाबा के पास मोहरली रोड पर दबिश दी गई, जहां दो बोरियों में लगभग 70 किलो गौ मांस के साथ आरोपी दिलीप परतेती को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह कार्य ग्राम छिंदी के सुभराती मुसलमान और उसके बेटों विक्की और अंसार उर्फ छोटू के साथ मिलकर करता है तथा गौ मांस को छिंदवाड़ा के मोटू उर्फ इंत्याज खान, फिरोज खान सहित अन्य को बेचता है। इसके आधार पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 403/25 धारा 4, 5, 9 मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं धारा 325, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
1. दिलीप परतेती (40 वर्ष), निवासी ग्राम छिंदी, थाना तामिया
2. मोटू उर्फ इंत्याज खान (55 वर्ष), निवासी शिवनगर कॉलोनी, थाना कोतवाली
3. फिरोज खान (48 वर्ष), निवासी सागर पेशा उंटखाना, थाना कोतवाली
4. अंसार उर्फ छोटू (29 वर्ष), निवासी छिंदी, थाना तामिया — जिसके विरुद्ध पूर्व में भी गौ तस्करी का प्रकरण न्यायालय में लंबित है।
पुलिस टीम द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं और अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं।
इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी:
निरीक्षक जी.एस. राजपूत, सउनि संदीप सिंह राजपूत, सउनि राजेश रघुवंशी, प्र.आर. मंगल सिंह (801), सायबर सेल से प्र.आर. नितिन (811), आरक्षक आदित्य (542), सौरभ बघेल (779), शेरसिंह (148)।
थाना देहात, जिला छिंदवाड़ा
सहयोगी जनता – सक्रिय पुलिस – सुरक्षित समाज