सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे ट्रक, प्रशासन की चुप्पी से बढ़ रहा खतरा
छिंदवाड़ा/उरधन। उरधन खदान पुल के पास मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि खदान से निकलने वाले ट्रक रोजाना बेकाबू होकर सड़कों पर मौत बनकर दौड़ते हैं और लोग दहशत में सफर करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजी बिजी साइडिंग से उरधन–नेहरिया मार्ग पर दौड़ने वाले ट्रक चालक ढलान पर इंजन बंद कर गाड़ी गियर निकालकर चलाते हैं। ऐसे में पैदल यात्री और मोटरसाइकिल सवार खुद को पूरी तरह असुरक्षित पाते हैं। लोगों का कहना है कि ट्रक चालकों के लिए आम नागरिक मानो सड़क पर "कीड़े–मकोड़े" हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस छोटे-छोटे चालान काटने में पीछे नहीं रहती, लेकिन इन भारी वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रफ्तार और लापरवाही पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।