जुन्नारदेव ----- आगामी दिनों में गणेश चतुर्थी, ईद मिलादुन्नबी जैसे प्रमुख त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से मंगलवार को जुन्नारदेव थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक नायब तहसीलदार मोहित बोरकर, नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेहा धुर्वे, थाना प्रभारी राकेश बघेल, विद्युत अभियंता जुन्नारदेव नरेंद्र चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मूर्ति विसर्जन सहित डीजे एवं अन्य संबंध में विचार विमर्श रखे गए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक को सुचारू रखने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना था। पुलिस थाना प्रभारी राकेश बघेल ने सभी उपस्थित सदस्यों से सुझाव लिए और उन्हें पुलिस प्रशासन की तैयारियों से अवगत कराया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी त्योहार बिना किसी बाधा के संपन्न हों। उन्होंने पंडालों में सुरक्षा, जुलूसों के लिए निर्धारित मार्गों और ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहने और ऐसी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की। इस अवसर पर, वार्ड के पार्षदों और सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर काम करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आश्वासन दिया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि आपसी सहयोग और सद्भाव से ही हम सभी त्योहारों का सही आनंद ले सकते हैं। यह बैठक एक सफल प्रयास रही, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएंगे।