छिंदवाड़ा। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा हर्रई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रई की प्रभारी बीएमओ रानी वर्मा पर मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में संघ ने अमरवाड़ा विधायक को ज्ञापन सौंपा।
संघ का कहना है कि कर्मचारियों को प्रतिदिन कार्य दिवस के फोटो वेतन पत्रक के साथ जमा करने का आदेश दिया गया है, जिससे उन्हें हर महीने अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। शासन के आदेश न होने के बावजूद जुलाई माह का एक दिन का वेतन भी काट लिया गया।
कर्मचारियों ने बीएमओ के व्यवहार को अमर्यादित बताया है। आरोप है कि बैठकों में उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और घंटों खड़ा रखा जाता है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के कर्मचारियों का वेतन काटे जाने पर भी आपत्ति जताई गई।इसके अलावा PBI, TBI और अतिरिक्त टीकाकरण कार्य का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है, जिससे कर्मचारी हतोत्साहित हैं।संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि तीन दिवस में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सभी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल करेंगे। इस मौके पर प्रांताध्यक्ष रामकिशोर सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष प्रहलाद कुमार चरपे और ब्लॉक अध्यक्ष सीमा मरकाम उपस्थित रहे।