बंबई भारत देश में साहू तेली सामाजिक बंधुओ के समग्र सामाजिक विकास, जागरूकता,एकता और अखंडता के लिए विभिन्न संगठन कार्यरत हैं, जिन में एक सबसे महत्वपूर्ण और विश्वशनीय आदर्श साहू तेली बंधुओ का संगठन है, जिसको राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली के नाम से पूरे देश में जाना जाता है । अपने स्थापना वर्ष से ही पूरे देश में साहू तेली बंधुओ के बीच एकता और अखंडता का अलख जगाकर, उनको सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य करने वाला संगठन है, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली । जिसका प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वार्षिक समारोह आयोजित किया जाता है । इसके वर्तमान अध्यक्ष साहू श्री मुरारी लाल गुप्ता जी हैं। उन्होंने साहू तेली बंधुओ के संगठनों से के संयुक्त मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू को जानकारी प्रदान करते हुए बताया , कि देश में बहुत ही शक्ति और sahaas के साथ कार्य करने वाला हमारा राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली लगातार पूरे देश में अपना संगठन विस्तार और दायित्व वितरण का कार्य करता रहा है, जिसके फलस्वरूप इसके विभिन्न प्रदेशों, केंद्र शासित प्रदेशों आदि के सभी जिला एवं संभागों में कार्यकारिणी गठन दायित्व वितरण एवं संगठन की रूपरेखा के साथ-साथ सदस्यता का कार्य लगातार चलता रहता है। जिससे यह साबित होता है कि राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन दिल्ली को राष्ट्रीय व्यापी साहू समाज बंधुओ की मान्यता और विश्वास प्राप्त हैं। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली अपने राष्ट्रीय अधिवेशन एवं वार्षिक समारोह का आयोजन दिनांक 7 सितंबर 2025 रविवार को होटल साहू इन, राजऋषि दशरथ मेडिकल कॉलेज ,दर्शन नगर, कुशवाहा रोड, नियर सीएमओ ऑफिस ,अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू श्री मुरारी जी ने बताया कि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली का प्रशासनिक कार्यालय शॉप नंबर 7 वेंकटेश कृपा बिल्डिंग, जय हिंद कालोनी, घनश्याम गुप्ते रोड, डोंबिवली (पश्चिम) जिला थाने (महाराष्ट्र) में है। जिससे लगातार राष्ट्र स्तर के तेली साहू महासंगठन दिल्ली की विभिन्न कार्यक्रम और योजनाओं का तना-बना बनाया जाता है और विभिन्न योजनाओं का निर्माण किया जाताहै। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी प्रदान करते हुए निवेदन किया प्रिय समाजचिंतक बंधुओं बहनों, सहृदय नमस्कार , आपको अवगत कराते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक एवं राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार, दिनांक 7 सितंबर 2025 को धर्म, आस्था, संस्कृति, इतिहास एवं अपने आकर्षक स्थलों के लिए विख्यात सरयू नदी के पावन तट पर बसी भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम (उ.प्र.) में आयोजित की गई है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में पधार कर समाज व महासंगठन की दशा एवं दिशा को मजबूत करने के लिए अपने अनमोल विचार, सुझाव और मार्गदर्शन देकर अंतिम पंक्ति में खड़े समाज बंधुओ,बहनों को तेली समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लेकर समाजहित व राष्ट्रहित में सामाजिक क्रांति महाभियान को सफल बनाएं। कार्यक्रम आयोजन
सुबह 08.30 बजे,पंजीयन एवं नास्ता,सुबह 09.00 बजे दीप प्रज्वलन एवं माँ कर्मा की आरती
सुबह 09.30 बजे सभापति का चयन,सुबह 09.40 बजे अतिथि परिचय एवं स्वागत, सुबह 10.00 बजे स्वागत उद्बोधन,सुबह 10.10 बजे महासंगठन का प्रगति प्रतिवेदन,सुबह 10.20 बजे
राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक प्रारंभ
दोपहर 01.30 बजे भोजनअवकाश
दोपहर 02.00 बजेआगामी संगठनात्मक व रचनात्मक योजनाओं पर चर्चा दोपहर 03.50 बजे उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का उद्बोधन
शाम 04.00 बजे अतिथियों एवं पदाधिकारीयों का सम्मान शाम 04.50 बजे सभापति का उद्बोधन
शाम 04.50 बजे आभार ज्ञापन
शाम 05.00 बजे राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक समापन किया जाएगा। समस्त साहू तेली बंधुओ की संवेदन है समाज विकास,जागरूकता,कुरीति निवारण के लिए एवं एकता अखंडता और आपसी विश्वाश बढ़ाने के लिए आयोजन में अपनी गौरवमई उपस्थिति प्रदान करके आयोजन को सफल बनाए।