भव्यता के साथ निकली गुड़ी यात्रा,ऐतिहासिक रहा पोला पर्व पर परंपरागत चल समारोह
भव्यता के साथ निकली परंपरागत गुड़ी यात्रा
धूमधाम से मनाया गया ऐतिहासिक पोला पर्व
धूमधाम से मनाया गया परंपरागत "पोला पर्व"
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पौराणिक और परंपरागत "पोला पर्व" बड़े धूमधाम से दिनाँक 23 अगस्त दिन शनिवार को मनाया गया। समिति के द्वारा चल समारोह को भव्य बनाने व्यापक तैयारियां की गई थी। सार्वजनिक श्री पोला उत्सव समिति के संयोजक व नगर निगम पार्षद विजय पांडे ने बताया कि विगत कई दशकों से पोला पर्व मनाया जाता है जिसमे किसान अपनी बैल जोड़ियों की पूजा करते है और और भगवान भोलेनाथ से सभी की सुख शांति और समृद्धि की प्राथना करते है। पोला पर्व विगत कुछ वर्षों पूर्व विलुप्त होने की कगार पर आ गया था पोला पर्व पर सात पीढ़ियों से कपाले परिवार द्वारा परंपरागत गुड़ी यात्रा निकाली जाती है इस पर्व को विलुप्त होने से बचाने और गुड़ी यात्रा को भव्यता के साथ भव्य चल समारोह के रूप में निकालने का कार्य सन 2010 से स्थानीय युवाओं व क्षेत्रीय लोगो द्वारा गठित सार्वजनिक श्री पोला उत्सव समिति के द्वारा निरंतर किया जा रहा है।इस वर्ष समिति के आयोजन का यह 15वा वर्ष था जब परंपरागत गुड़ी यात्रा के रूप में चल समारोह दिनाँक 23 अगस्त 2025 दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे श्री माता मंदिर बरारीपुरा से प्रारंभ हुआ जो दास मोहल्ला,महावीर रेजीडेंसी के पास से लाल सिंग पटेल के घर से सामने से कुक्कन चौक से बड़ा गणपति के सामने से मराठी स्कूल से राज्यपाल चौक से संघ कार्यालय के समाने से पांडे नर्सिंग होम होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पोला ग्राउंड पहुँचा।भव्य चल समारोह में प्रसिद्ध सर्वश्रेष्ठ महाकाल ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा भगवान शिव व अघोरियों की टोली आकर्षक का केंद्र रहेगी। सिवनी की बहनों ने सुंदर मोर नृत्य की प्रस्तुति दी। इकलहरा परासिया के सुप्रसिद्ध न्यू युवा आस्था मंडल के सदस्यों द्वारा सुंदर आदिवासी नृत्य भी चल समारोह की शोभा बढ़ रहा था और सिवनी के ही श्री बजरंग व्यायाम शाला बंडोल के भाई एवं बहने साहसिक अखाड़े का प्रदर्शन किया। चल समारोह में बेंजो,डीजे व अन्य प्रस्तुतियां भी आकर्षक रही । मुख्य कार्यक्रम स्थल पोला ग्राउंड में शाम 4 बजे से वार्षिक मुख्य कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद विवेक बंटी साहू जी,कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव जी,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना जी,विशेष अतिथि नगर निगम महापौर विक्रम अहाँके जी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पं.गंगा प्रसाद तिवारी जी व गुड़ी ले कर पधारे संजय ठाकरे जी व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुड़ी यात्रा ले कर पधारे वरिष्ठजनो का सम्मान किया गया। समिति संयोजक श्री पांडे द्वारा सभी अतिथियों को श्री रामलाल का सुन्दर छाया चित्र भेंट किया गया। समिति द्वारा सुंदर साज-सज्जा व हष्ट पुष्ट बैल जोड़ी ले कर आये किसानो को प्रथम पुरुस्कार 3100 गंगाराम उइके फासियासेमर,द्वितीय 2100 रु सुखदायल चौरे सांख व तृतीय 1100 मुन्ना कुशवाह व दो सांत्वना पुरुस्कार गल्ला यादव मोहन नगर व बबलू यादव लिंग को दिया गया। पशुपालन व डेरी विभाग द्वारा दवाइयों का वितरण भी किया गया।समिति के द्वारा सभी के लिए कार्यक्रम स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। समिति के सदस्यों ने सभी किसान भाइयों के साथ साथ आम जनमानस से इस पौराणिक व परंपरागत पोला पर्व में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भव्य बनाने सभी का धन्यवाद दिया है।