सच की आंखें न्यूज़ बोरगांव। क्षेत्र में परंपरा और आस्था का प्रतीक पोला पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। किसान भाइयों ने अपने अन्नदाता और सच्चे मित्र बैलों को आकर्षक साज-सज्जा, बेगड़, मटाटे तथा रंग-बिरंगे श्रृंगार से सजाकर गांव की परंपरा को जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर पंच समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रेमदास जी देवतले की बैल जोड़ी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता को सद्भावना मंच द्वारा हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
गांव में पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहा और पोला पर्व ने भाईचारे व आपसी सद्भाव का संदेश दिया।