जयपुर।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा नई दिल्ली के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन का प्रथम दिवस भव्य रूप से संपन्न हुआ। अधिवेशन की शुरुआत मां कर्मा देवी जी की पूजा-अर्चना से हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश नन्दलाल शाहू के नेतृत्व में आयोजित इस अधिवेशन में मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार श्री प्रहलाद दास मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुज) ने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “10% आबादी भी संगठित होकर बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकती है।”
इस अवसर पर देशभर से पधारे विभिन्न प्रांतों के प्रदेश अध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यों एवं गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। अधिवेशन की तैयारियां राजस्थान प्रांत की इकाई द्वारा की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रहलाद साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर साहू, उपाध्यक्ष श्री सत्य नारायण साहू, राष्ट्रीय सचिव श्री मदन धारीवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री प्रशांत साहू सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अरविंद गांधी, श्री मेवालाल साहू, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री सुनील भाई साहू, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू (छत्तीसगढ़), पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस.पी. गुप्ता (मुंबई), राष्ट्रीय महामंत्री श्री सतीश गांधी, श्री नरेन्द्र साहू (भोपाल) सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंच संचालन राष्ट्रीय समन्वयक श्री रमाशंकर साहू ने किया।
मध्यप्रदेश से भी कई पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता की, जिनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक जानकीलाल साहू (इंदौर), राष्ट्रीय सचिव श्री कैलाश चंद्र बिजाले (इंदौर), युवा राष्ट्रीय महामंत्री श्री नरेन्द्र साहू (ब्यावरा) एवं श्री हरीश साहू (छिंदवाड़ा), प्रदेश महामंत्री श्री चन्द्र मोहन साहू (भोपाल), प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्री ओंकार साहू, श्री राधेश्याम साहू (वडवानी), प्रदेश कृषक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री तुलसीराम साहू, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पदाधिकारी शामिल हुए।
अधिवेशन में परिचय, विचार-विमर्श एवं विभिन्न प्रदेशों के कार्यों की जानकारी साझा की गई। प्रथम दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया और एकजुट होकर समाज उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।