अमरवाड़ा-हर्रई : स्कूल में बच्चों से मिड-डे मील की थाली धुलवाई, नियमों की उड़ी धज्जियां
अमरवाड़ा हर्रई विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां मिड-डे मील के बाद बच्चों से ही थालियां धुलवाई जा रही हैं। नल पर लाइन लगाकर मासूम बच्चे बर्तन लेकर खड़े दिखे और अपनी ही प्लेट धोने पर मजबूर हुए।
शिक्षा विभाग द्वारा मिड-डे मील योजना के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम कार्य नहीं कराया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। यह न केवल बच्चों के अधिकारों का हनन है बल्कि विभागीय लापरवाही का भी बड़ा उदाहरण है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे पढ़ाई के बजाय ऐसे काम करने पर मजबूर हो रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि जिम्मेदार विभाग इस मामले में कब और क्या कार्रवाई करेगा।
--