माटी से सिद्ध गणेश निर्माण कार्यशाला सम्पन्न
कंटगी। जन अभियान परिषद कंटगी द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवाकुर संस्था एवं नवांकुर सखियों के सहयोग से माटी से गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए विकासखंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार भगत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह माटी से गणेश प्रतिमा बनाना आवश्यक है। इससे न केवल जल स्रोत स्वच्छ रहेंगे aa to me बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक सुशील बर्मन ने कहा कि प्रस्फुटन समितियां सरकार और समाज के बीच सेतु का कार्य करती हैं, इसलिए इनकी जिम्मेदारी है कि वे इस दिशा में जनजागरण करें। कार्यशाला में प्रशिक्षक कमलकिशोर घाटे ने प्रतिभागियों को माटी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों द्वारा निर्मित गणेश प्रतिमाओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कैलाशचंद्र ठाकुर (एसडीएम) को माटी से बनी गणेश