सच की आंखे:
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह सौसर
आज सौसर के मंजुळा मंगल भवन स्थित कार्यालय पर विधायक विजय चौरे के सौजन्य से एवं उनके निजी आयोजन में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव* बड़े ही भक्तिभाव और उत्साह के साथ मनाया गया । इस पावन अवसर पर संपूर्ण चौरे परिवार सपरिवार उपस्थित रहा और कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।
समारोह में गंगा प्रसाद तिवारी , विश्वनाथ ओकटे , आदरणीय नीलेश उइके, आदरणीय रामराव महल्ले , आदरणीय जतन उइके, आदरणीय डॉ. राजेंद्र येमदे आदरणीय पुनाराम बाविस्टाले सहित क्षेत्र के वरिष्ठजन एवं असंख्य भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । भजन मंडलों द्वारा अखंड भजन–पूजन सतत चलते रहे , जिससे वातावरण और अधिक भक्तिमय एवं आनंदमय बना । सच्चे प्रेम , करुणा और धर्म की शिक्षा देने वाले योगेश्वर श्रीकृष्ण की जन्मलीला ने प्रत्येक भक्त के हृदय में भक्ति का दीप प्रज्वलित किया । कार्यक्रम उपरांत हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर आत्मिक तृप्ति का अनुभव किया और प्रभु के आशीर्वाद से सुख–शांति व आनंद की अनुभूति पाई ।