बोरगांव। ग्राम पंचायत बोरगांव में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह था, जिसमें ग्रामवासियों ने देशभक्ति के रंग में डूबकर तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मण जी काले उपस्थित रहे, वहीं विशेष अतिथियों में केशवराव ताजने, हाजी अली खान, जनपद सदस्य एवं कृषि सभापति सेवकराम गमे, सरपंच कैलाश जीवतोड़े, सचिव पंकज दातरकर, उपसरपंच घनश्याम कालबांडे, पंच महोदय पुरुषोत्तम काकडे, भाऊराव मड़के, संजय पांवड़े, विट्ठल शेंद्रे, प्रफुल्ल देवतले, गोविंद चौरीया तथा पंच महोदया संगीता ढोके, श्वेता पुस्देकर, सविता हिंगवे, अर्चना ढोके, शिवाली मढ़के, मधुकुमारी मुरारी और रेखा उइके शामिल रहे। हाई सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या आलिया अली, भारती चौरासे, पूर्व जनपद सदस्य प्रदीप कालबांडे, सुधाकर जूनघरे, ताजुद्दीन मोहब्बे, सद्भावना मंच अध्यक्ष महेश सिंह, नाना साबले, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।समारोह में अतिथिय