जामई में जल जीवन मिशन की बैठक, गाइडलाइन पर चर्चा और कई ग्रामों का हैंडओवर
मनेश साहु संपादक../जामई। 11 अगस्त 2025 को जनपद पंचायत जामई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन (JJM) की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्री, सिविल व मैकेनिकल इंजीनियर, साथ ही ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और सहायक सचिव बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को जल जीवन मिशन की गाइडलाइन, योजना के संचालन-संरक्षण के तरीके और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गाइडलाइन के अनुसार, न्यूनतम 20 मकान और मुख्य ग्राम से 500 मीटर से अधिक दूरी होने पर ही कनेक्शन दिया जाएगा। योजना के आरंभिक दिनों से ही बिजली बिल का भुगतान पंचायत और पेयजल कर समिति द्वारा किया जाएगा।निर्धारित प्रावधान के तहत, योजना के तीन माह के ट्रायल रन के दौरान संचालन-संरक्षण, लीकेज की मरम्मत और नल-जल योजना की टूट-फूट दुरुस्ती का कार्य ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी। ट्रायल रन पूर्ण होने के बाद योजना का संचालन और रखरखाव ग्राम पंचायत के अधीन होगा।बैठक में कई ग्रामों की नल-जल योजनाओं का हैंडओवर भी किया गया। साथ ही, ठेकेदारों के कार्य की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समयसीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए। विलंब की स्थिति में कार्रवाई प्रस्तावित करने की चेतावनी भी दी गई।यह बैठक न केवल योजना के सुचारू क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण रही, बल्कि ग्राम स्तर पर जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने में भी अहम साबित हुई।