छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा श्री अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में पेसा जिला समन्वयक के द्वारा विगत दिवस जनपद पंचायत जुन्नारदेव के सभाग्रह में चल रहे प्रशिक्षण का विजिट किया गया। शासन के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसकी समीक्षा लेने जिले से पहुँचे पेसा जिला समन्वयक श्री कमलेश टेकाम ने पेसा एक्ट अधिनियम 2022 के तहत बनी समितियों के बारे मे जानकारी ली, जिसमें मोबीलाइज़र के कार्यों की जानकारी के लिये डेली डायरी चेक की गई। साथ ही समय सीमा में पेसा कार्य को पूर्ण करने को कहा गया। साथ ही शासन की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया, जिसमें पेसा ब्लॉक समन्वयक श्री देवेंद्र धुर्वे के द्वारा जल जंगल ज़मीन के नियम व ग्राम सभा के अधिकार बताये गए। भारतीय जीवन बीमा के विकास अधिकारी श्री दीपक सूर्यवंशी द्वारा बीमा सखी योजना के बारे में बताते हुये रोजगार मेले में बेरोजगार युवक-युवती को आने के लिए कहा गया तथा जनजाति सुरक्षा मंच से श्री राहुल बादशाह के द्वारा ग्रामीणों को ग्राम सभा के महत्व को बताते हुये आर्थिक स्वालम्बन की दिशा में कार्य करने को कहा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 94 पेसा मोबीलाइजर उपस्थित रहे।