सौसर स्थित पवित्र माँ भवानी माता मंदिर में एक विशेष , श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ । सौसर छगन भाऊ गवणेकर की पावन प्रेरणा से माँ भवानी को विधिपूर्वक नैवेद्य अर्पण किया गया और छोटे बच्चों को हलवा-पूरी का पवित्र महाप्रसाद वितरित किया गया । यह केवल प्रसाद वितरण नहीं , अपितु सेवा , संस्कार और श्रद्धा का संगम था । माँ भवानी, जो शक्ति , करुणा और सृजन की अधिष्ठात्री हैं , उनके चरणों में यह समर्पण एक आदर्श उदाहरण है कि ईश्वर की सच्ची पूजा सेवा के रूप में होती है । माँ भवानी की कृपा से सम्पूर्ण नगर , समाज एवं राष्ट्र में सदा सुख , समृद्धि , सौहार्द और शांति बनी रहे , यही मंगलकामना ।
इस पुण्य अवसर पर :- अतुल जूननकर, चिंतामन डाहाके , सुभाष गुप्ता, सुधीर ठाकरे , छगन गवनेकर , अरविंद डाहाके, श्याम ठाकुर , रूपराव पुसदकर , नामदेव इवनाती, चन्दनकर बाबूजी , इंगोले , कुणाल गवनेकर , विवेक महाराज , तथा मंदिर कमेटी के अन्य सभी श्रद्धालू सदस्यगण उपस्थित थे !